“To all our Amulyans, our employees, distributors, sales-persons, and consumers, who appreciate and work hard to further the cause of Ayurveda, we Thank You. With this commitment, that the plant you have helped seed, we will nourish it to grow as a strong, fruit-bearing tree that will bring Global appreciation to our holistic & rich Indian Vedic science of Ayurveda.
Fasten your seatbelts & get ready to fly to new heights with Amulya! ”
Message
GHAZIPUR,(U.P.)
"आयुर्वेदिक हर्बल दवाओं की निर्माता अमूल्या हर्ब्स की दवाओं का जटिल रोगों के निदान में बहुत ही अच्छा रिजल्ट है। बिगत वर्षो से अमूल्या हर्ब्स के साथ मेरा अनुभव बहुत ही सकारात्मक रहा है। मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में अमूल्या हर्ब्स घर घर की जरूरत बनने वाली है।"
मैं डॉक्टर अब्दुल हलीम साबिर बहुत सारे मरीजों पे अमूल्य हर्ब्स की दवाइयां चला रहा हूं जिसके परिणाम बहुत ही अच्छे हैं इतने उत्कृष्ट उत्पाद को बनाने के लिए मैं एमडी सर का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जय अमूल्या
Shibpur, Howrah West Bengal
Ghusuri Howrah West Bengal
"मैं डॉक्टर मनोज कुमार पांडा अमूल्या हर्ब्स के उत्कृष्ट उत्पाद से अत्यधिक प्रभावित हूं और इस दवा से मरीज ठीक भी हो रहे हैं मैं अभी हाल ही में अमूल्य हर्ब्स की शॉपी लेकर अमूल्य की दवाएं मरीजों को देना आरंभ किया हूं जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं आगे भी इसे जारी रखूंगा इन उत्कृष्ट उत्पादों के लिए मैं एमडी सर को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं जय अमूल्या "
आयुर्वेद 2 शब्दों से बना है आयु + वेद जिसका अर्थ जीवन पद्धति होता है। लेकिन अमूल्य हर्ब से हमें जीवन पद्धति के साथ साथ जीवन यापन पद्धति भी मिलता है रोग ठीक होने के साथ साथ हमें सेवा के बदले जो पारिश्रमिक मिलता है वह भी अमुलया है। यह सोच हमारे एमडी सर का है इन्होंने सोचा स्वस्थ्य समाज के साथ-साथ जो सेवा हम लोग दे रहे हैं उनको भी उस सेवा के बदले ऐसा उपहार दिया जाए कि अमूल्य हर्ब पूरे विश्व में प्रचारित प्रसारित हो।
liluah Howrah 711204 West Bengal
ZAMANIA, GHAZIPUR
"मैंने सर्वप्रथम amulya herbs पर विश्वास किया और सबसे पहले बड़ी मैनेजर shopi भी लिया था तब से आज तक मैं अमूल्या हर्ब्स का बहुत बड़ा फैन हूं और मैंने अपने नीचे नेटवर्क भी खोला और उसमें कई शॉपी और एक ए. बी. एच. भी वर्तमान में विद्यमान है । मैं अपनी चिकित्सा व्यवस्था में भी अमूल्या के कई उत्पादों को इस्तेमाल कर रहा हूँ।मेरी आशा है कि आने वाले दौर में अमूलया हर्ब्स नित नई ऊंचाइयों को छुएगी। धन्यवाद ! "
मैं पेशे से एक फिजियोथैरेपिस्ट हूं और मेरे यहां बहुत ऐसे व्यक्ति आते हैं जिनके पैरों में हड्डियों में और कई तरह की दिक्कतें या डिफिकल्टिया होती हैं उन सारे मरीजों को इलाज के दौरान कुछ दवाएं भी देनी पड़ती हैं इसके लिए मैं अमूल्या हर्ब्स का ज्वाइंट केयर टेबलेट, संधि कल्प आयल ,संधि कल्प कैप्सूल और कैल्शियम का इस्तेमाल करता हूं जो मेरे काम की चीज है और मैं उनसे बहुत ही आशान्वित हूं इन दवाओं ने 100 प्रतिशत लाभ दिया।
PHYSIOTHERAPIST DILDARNAGAR BAZAR GHAZIPUR,U.P.
CHANDAULI, (U.P.)
"मैं एक हेल्थपरक रोजगार की तलाश में था उसी समय मुझे मेरे मित्रों द्वारा आयुर्वेदिक कंपनी अमूल्या हर्ब्स के बारे में बताया गया। उनके बताए अनुसार आयुर्वेदिक प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेलिंग माध्यम से बेचने की बात कही गयी थी । मुझे इस व्यवसाय में कुछ संभावनाएँ नजर आ रही थी, इस लिए अमूल्या हर्ब्स की शॉपी लेकर और इसी कार्य को किया जाए ऐसा निर्णय लिया। आज मै अमूल्या हर्ब्स के उत्पादों की गुणवत्ता से बहुत ही प्रभावित हूँ और बिक्री करके अच्छा मुनाफा कमा रहा हूँ। "
Message
जमानिया कस्बा, ग़ाज़ीपुर उ.प।
क्योंकि मैं आयुर्वेदिक फार्मेसी का स्टूडेंट हूं और मेरा रुझान भी आयुर्वेद में बहुत ही रहा है और इस समय मैं मेरी तलाश थी कि कोई ऐसी आयुर्वेदिक कंपनी मिले जिसमे काम करने का अवसर प्राप्त हो ।मेरी एक दिन ABH प्रभारी जितेंद्र जी ,और मुकेश कुमार उपाध्याय जी से मुलाकात हुई, जिन्होंने अमूल्या हर्ब्स के उत्पादों के बारे में मुझे बताया। मैंने डाइजेस्टिव एंजाइम को कुछ लोगों को दिया उसका बहुत ही जबरदस्त असर दिखा और आज मैं अमूल्या हर्ब्स का जबरदस्त कायल हूं जहां पर मुझे आयुर्वेद में नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये अपना व्यवसाय करने का अवसर भी प्राप्त हो रहा है।
मेरे हॉस्पिटल पर अमूल्या हर्ब्स से जुड़े लोगों की टीम आई और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी मैंने अमूल्या हर्ब्स के लिवर Ds को कई ऐसे लोगों को दिया जो लीवर के कठिन बीमारियों से परेशान थे और वे ठीक हो गए मेरा प्रोडक्ट के प्रति कॉन्फिडेंस बढ़ा ,इसी के साथ इसी के साथ अमूल्या हर्ब्स के कार्यक्रम में मुझे मसूरी जाना हुआ जहां पर मेरी अमूल्या हर्ब्स के मैनेजिंग डायरेक्टर से मुलाकात भी हुई। आने वाले भविष्य मैं अमूल्या हर्ब्स की मंगल कामना करता हूं और मैं सदैव अमूल्या हर्ब्स के प्रोडक्ट को ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करूँगा।
Dhanauta Hospital Zamania, ghazipur.
देवरिया,जमानिया GHAZIPUR( U.P.)
कंपनी के शुरुआती दौर से ही जुड़ गया लेकिन मैंने ध्यान नहीं दिया और कई दूसरी मार्केटिंग कंपनियों में काम किया लेकिन हमें इतनी कामयाबी नहीं मिल पाई जो आज इस समय अमूल्या हर्ब्स में मिल रही है मेरा यह उद्देश्य रहेगा कि मैं अमूल्या हर्ब्स में अपने लेवल और ऊंचा करके और कामयाबी हासिल कर सकूँ। मैं इसकी दवाओं का भी कायल हूं क्योंकि मैं पेशे से डॉक्टर हूं इसकी दवा बहुत ही कारगर और बहुत ही उम्दा किस्म की हैं। हेल्थ का बिजनेस जीवन पर्यंत चलने वाला चिरकालीक व्यवसाय देने वाला साबित होगा
मेरा अमूल्या हर्ब्स के साथ जो दो वर्षों का अनुभव रहा है वह बहुत ही अच्छा रहा। अमूल्या हर्ब्स के प्रोडक्ट की वजह से मेरे अनुभव में चार चांद लगा है । अमूल्या हर्ब्स का बिजनेस कान्सेप्ट भी हमे बहुत अच्छा लगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अमूल्या हर्ब्स इसी तरह हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी। मैं अमूल्या हर्ब्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि वह हमेशा सदैव डॉक्टरों की हित में काम करती रहेगी।
HAJIPUR, VAISHALI, BIHAR.
SAMSTIPUR BIHAR.
विगत पिछले वर्षों से AMULYA HERBSसे जब मेरा नाता जुड़ा तो मैंने अमूल्या हर्ब्स के प्रोडक्ट को नियमित ट्रायल के रूप में अपने ओपीडी में लिया। लेकिन मैंने देखा अमूल्या हर्ब्स के सारे प्रोडक्ट अपने गुणवत्ता मानक पर खरे उतर रहे हैं हमारे रोगियों को उन्होंने लाभ देना शुरू किया इसके बाद मैंने अपने हॉस्पिटल राजनंदनी में इसको ज्यादा से ज्यादा ओपीडी में मरीजों में देना शुरू किया। इसका नतीजा यह हुआ कि हममें बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस आया है।आज मैं अमूल्या हर्ब्स से जुड़ कर देश -विदेश की कई यात्राएं कर चुका हूं। हम यही आशा रखूंगा की अमूल्या हर्ब्स अपने क्वालिटी कंट्रोल को उसी तरह बनाए रखेगी जिस तरह की टॉप टेन में आने के लिए कंपनियां बनाए रखती हैं। धन्यवाद! अमूल्या हर्ब्स जिन्होंने डायरेक्ट सेल्लिंग में एक नया कीर्तिमान हासिल किया है।
मैंने अमूल्या हर्ब्स के शुरुआती दौर में ही मैनेजर शॉपी ली थी, उस समय तकरीबन ₹200000 इन्वेस्ट किया था। वह कठिन दौर जब अमूल्या हर्ब्स अपने प्रगति के लिए संघर्ष कर रहा था और हम सभी उन संघर्षो में साथ के सहभागी भी थे। लेकिन आज के दिन का मंजर कुछ अलग ही तरह का है आज अमूल्या हर्ब्स ने अपनी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान भी बना ली है। आज हमें अमूल्या हर्ब्स के साथ अपनी उड़ान तय करनी है कि हम कहां तक उड़ सकते है। धन्यवाद अमूल्या।
दिलदारनगर बाजार तहसील:- सेवराई, ग़ाज़ीपुर
UMERGANJ GHAZIPUR,U.P.
मैंने 3 साल पहले अमूल्या हर्ब्स को जाना और मैंने इसकी कुछ दवाई भी ली ,दवाओं के इस्तेमाल के बाद के बाद मुझे इसका रिजल्ट बेहतरीन समझ में आया, इसके बाद मैंने इसकी शॉपी भी ली। अमूल्या हर्ब्स के आयुर्वेदिक दवाओं के बदौलत मैंने अतिरिक्त इनकम भी हासिल की और मैंने मरीजों के असाध्य बीमारियों को ठीक भी किया।
Message
मैं 32 वर्षों से परंपरागत आयुर्वेद में ही प्रैक्टिस करता हूं । लगातार इसी से अपने मरीजों को ठीक भी करता था, लेकिन एक दिन अमूल्या हर्ब्स के लोग मिले और उन्होंने अमूल्या हर्ब्स के उत्पादों के बारे में बताया कि अमूल्या हर्ब्स एक्सट्रेक्ट फॉर्म में अपनी आयुर्वेदिक दवा बनाती है जो एडवांस आयुर्वेद में ही संभव है। जिससे आपको इलाज करने में आसानी होगी और रोगी जल्दी ठीक होने लगेंगे तो पहले मुझे विश्वास नही हुआ,फिर मैंने इसमें हाथ आजमाया और बताई गई सारी बातें 100%सच साबित हुई मरीज भी जल्द ठीक भी होने लगे। धन्यवाद देना चाहूंगा अमूल्या हर्ब्स को कि जो आज तक मैं नही कर पाया था वह सम्भव हो रहा है। मसलन देश विदेश की कई यात्राओं का आनंद भी उठाया।अमूल्या हर्ब्स के मैनुफैक्चरिंग प्लांट को नजदीक से उत्पादन करते देखा,मैनेजिंग डायरेक्टर सर से बातें भी हुई, हमें कई अवार्ड्स और नगदी पुरस्कार भी प्राप्त हुए। ऐसा इससे पहले कभी भी नही हुआ था।
Ghazipur (U.P.)
करंडा, ग़ाज़ीपुर (U.P.)
मैं रूलर एरिया में प्रैक्टिस करता हूं मेरे पास दांत के ज्यादा मरीज हैं मैं सभी मरीजों को पहले दूसरी कंपनी का पेस्ट दिया करता था ।लेकिन मेरे मित्र राधेश्याम केसरी जी अमूल्या हर्ब्स के जुड़े है ने जो अमूल्या दांत टूथपेस्ट के बारे में बताया तो मैंने उसका इस्तेमाल किया। बहुत ही रीजल्ट बढ़िया रहा आज मैं तकरीबन हर महीने 200 अमूल्या दंत पेस्ट इस्तेमाल करता हूं। साथ ही सेफ्टरिंन कैप्सूल ,अमृता तुलसी रसायन कैप्सूल,लिवर DS, हेम्गलो कैप खूब चलता हूं। धन्यवाद अमूल्या।
वास्तव में मैं एक होमियोपैथीक चिकित्सक हूं और दिलदार जैसे मार्केट में मैं अपनी पहचान रखता हूं और मेरे पास मेरे मित्र डॉ राधेश्याम केसरी जी आए और मुझे अमूल्या हर्ब्स की कुछ पेटेंट आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में बताया । पहले तो मैंने आनाकानी की फिर मैंने अमूल्या हर्ब्स का लिवर DS ,डाइजेस्टिव एंजाइम ज़ेरोटार जैसे जादुई प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया बहुत ही अच्छा रिजल्ट रहा । मैंने उनके कहने पर शॉपी भी ले ली और बहुत ही ज्यादा प्रोडक्ट को सेल किया टीम वर्क किया जिसके फलस्वरूप में गोल्ड मैनेजर भी बना और मैंने गंगटोक जैसे सुदूर पहाड़ी हवाई यात्रा भी की और दर्शनीय स्थलों में मनाली जैसे प टूरिस्ट प्लेस का भ्रमण भी सपरिवार किया। धन्यवाद अमूल्या हर्ब्स जिसके बदौलत ही यह सब हो सका ।
Dildar Nagar Bazar. GHAZIPUR,(U.P.)
DEVHALIYA, KAIMUR BHABHUA, BIHAR.
मैं उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य बिहार में भभुआ डिस्ट्रिक्ट अन्तरर्गत एक छोटे से कस्बे में प्रैक्टिस करता हूँ। मैं कुछ काम के लिए भदौरा मार्केट में आता जाता रहता हूं और मैंने देखा कि डॉक्टर ओंकार नाथ सिंह जी जो आयुर्वेदिक चिकित्सक भी मेरे मित्र मेरे गुरु भाई भी हैं । वे अमूल्या हर्ब्स के उत्पाद चला रहे हैं और उनका रिजल्ट भी बहुत अच्छा भी है, तो मैंने भी अमूल्या हर्ब्स के प्रोडक्ट का इस्तेमाल शुरू किया और आज मैं बहुत ही खुश हूं कि यह प्रोडक्ट ने मेरी प्रैक्टिकल प्रैक्टिस में चार चांद लगा दिया और साथ ही मेरे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरीनभी किया। मैने अमूल्या हर्ब्स की उत्पादन यूनिट को भी अपनी आंखों से कंपनी के आग्रह पर जाकर देखा। धन्यवाद अमूल्या हर्ब्स।
नमस्कार दोस्तों मैं एक मेडिकल प्रैक्टिशनर हूं मैं कुछ दिनों से ग्लूकोमा नामक बीमारी से ग्रसित था मैं कुछ दिनों से अमूल्य एनर्जी जेड और जरा बीन सिरप ले रहा हूं जिससे मेरी आंखों की रोशनी में सुधार है मैं बहुत से पाइल्स पेशेंट और अर्थराइटिस के पेशेंट अमूल्य के मेडिसिन से ठीक किया हूं इसके अलावा वायरल एंड बैक्टीरियल डिजीज में बायरोबिन कैप्सूल का भी रिजल्ट बहुत ही जबरदस्त है बहुत-बहुत धन्यवाद हमारे एमडी सर का जिन्होंने आयुर्वेद और साइंस के माध्यम से इतनी अच्छी दवाइयां उपलब्ध करवाई
Mb.no. 9231647431 /8017476947.
ghughupara Bhattanagar Liluah Howrah Chakpara Howrah West Bengal
GHAZIPUR(U.P.)
आज के दौर में इलाज के लिए आयुर्वेद ही बेहतरीन विकल्प है,जहां दवाएं निरापद और बीमारियों को समूल नष्ट करने में सक्षम है। लाइफ स्टाइल बीमारियां जैसे,शुगर,मोटापा, ब्लड प्रेसर, थायरायड आज घर घर मे पैर पसार चुकी है, जिसको हम अपनी प्रैक्टिस में अमूल्या हर्ब्स द्वारा आधुनिक शैली में तैयार की गई आयुर्वेदिक दवाओं द्वारा समूल नष्ट करने में सक्षम है।
धन्यवाद! अमूल्या हर्ब्स जिन्होंने मेरे लिये रास्ता आसान बना दिया।"
'आयुर्वेद वरदान है' इसे अमूल्या हर्ब्स ने प्रमाणित कर दिया है, अमूल्या हर्ब्स के उत्पाद उत्कृष्ट, अत्यधिक प्रभावशाली है।अमूल्या हर्ब्स के उत्पाद ने हम चिकित्सकों के चिकित्सा में चार चांद लगा दिया है।अमूल्या हर्ब्स के उत्पाद को मरीज अपनी पहली पसंद बना रहे है।अमूल्या हर्ब्स के उत्पाद मरीज स्वयं मांग कर प्रयोग करने लगे हैं।
TEHSIL-ZAMANIA (U.P.)
Message
जब पहली बार मेरे क्लिनिक पर अमूल्या हर्ब्स को लेकर लोग आए तो मैंने पहले अमूल्या हर्ब्स पर इतना विश्वास नहीं किया लेकिन जब मैंने कुछ दवाई ली और जब अपने मरीजों को दिया तो दूसरी बार रोगी खुद उनके खाली डिब्बे लेकर मेरी क्लीनिक पर आए इससे मेरा हौसला बढ़ा और फिर मैंने फ्रैंचाइजी भी ले ली ,और आज मैं अपने पर्सनल प्रैक्टिस के दम पर मैनेजर लेबल पर लगातार बना हूँ।"
BETABAR KALAN, ZAMANIA, GHAZIPUR (U.P.)
Deoria, Ghazipur (UP)
"मैं अमूल्या हर्ब्स के प्रोडक्ट में बहुत विश्वास करता हूं मैंने अमूल्या हर्ब्स की दवा तीन चार साल पहले से लेना शुरू किया और आज भी ले रहा हूं और मेरी अमूल्या हर्ब्स की शॉपी भी है, और इस तरह मैंने खुद दवा को सेल किया और गुणवत्ता के आधार पर दवा बहुत अच्छा काम कर रही है और आज मैं मैनेजर लेवल पर हूँ।"
"मैं सन 2019 से अमूल्या हर्ब्स के उत्पाद को लेना शुरू किया और मुझे उत्पाद बहुत ही अच्छे लगे उत्पादों की श्रृंखला में मैंने कई लोगों को अमूल्या हर्ब्स के उत्पाद दिए और उनके रिजल्ट बहुत बढ़िया मिले तत्पश्चात मैंने अमूल्या हर्ब्स की शॉपी भी ले ली।मैने अपनी मित्र डॉक्टरों के साथ मिलकर एक टीम भी बनाई ,और उन्हें स्मार्ट कंज्यूमर योजना के साथ जोड़कर दवाएं भी मुहैय्या कराना शुरू किया। आज मैं अपने सहयोगी मित्रों के बदौलत मैनेजर लेबल एचीवर भी हूँ।"
SONWAL, Uttar Pradesh
MALSA CHATTI, ZAMANIA, DIST-GHAZIPUR(U.P.)
"अमूल्या हर्ब्स के प्रोडक्ट भारत की गरीब जनता के पॉकेट व्यवस्था के अनुसार है।
यदि मरीज को दवाई दी जाती हैं उनका रिजल्ट भी बढ़िया मिल रहा है l आज मैं पूरे शिद्दत से लगातार डेढ़ साल से अमूल्या हर्ब्स में काम करते हुए सिल्वर मैनेजर हो चुका हूं।
अमूल्या हर्ब्स के माध्यम से हम लोगों की दवा कर रहे हैं और उनकी दुआ भी पा रहे हैं साथ ही अपनी झोली भी भर रहे हैं और यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हमें सब कुछ आसानी से मिल सकता है अब लग रहा है कि अमूल्या हर्ब्स है तो सब कुछ मुमकिन है।"
नमस्कार दोस्तों मैं एक मेडिकल प्रैक्टिशनर हूं मैं कुछ दिनों से ग्लूकोमा नामक बीमारी से ग्रसित था, मैं कुछ दिनों से अमूल्य एनर्जी जेड और जराविन सिरप ले रहा हूं जिससे मेरी आंखों की रोशनी में सुधार हैl
मैं बहुत से पाइल्स पेशेंट और अर्थराइटिस के पेशेंट अमूल्य के मेडिसिन से ठीक किया हूं इसके अलावा वायरल एंड बैक्टीरियल डिजीज में वायरोविन कैप्सूल का भी रिजल्ट बहुत ही जबरदस्त है बहुत-बहुत धन्यवाद हमारे एमडी सर का जिन्होंने आयुर्वेद और साइंस के माध्यम से इतनी अच्छी दवाइयां उपलब्ध करवाई l
Ghughupara Bhattanagar Liluah, Howrah, West Bengal
पश्चिम बंगाल
मैं डॉ विश्वजीत बैरागी, पश्चिम बंगाल से सम्बन्ध रखता हूँ। मैं बहुत सी आयुर्वेदिक कंपनी का उत्पाद प्रयोग कर रहा हूँ लेकिन Amulya Herbs Pvt Ltd के health care प्रोडक्ट जब से उपयोग में लाया हूँ तब से मुझे अद्वितीय रिजल्ट मिले लगे हैं। इन उत्पादों की quality बहुत ही उत्तम है। मैं यही उम्मीद करता हूँ कंपनी अपनी इन उत्पादों की श्रृंखला को बढ़ाये और निरंतर आगे बढ़ती रहे।
Copyrights © 2020 All Rights Reserved by Amulya Herbs Pvt. Ltd.